
बाराबंकी। तहसील रामनगर के तिलोकपुर केसरीपुर में गाटा संख्या 1781 को लेकर पिछले पाँच वर्षों से विवाद लगातार जारी है। ग्राम केसरीपुर, मजरे तिलोकपुर की निवासी छाया देवी पत्नी रामचंद्र वर्मा ने अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ न्याय की उम्मीद खोने से इनकार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छाया देवी ने यह जमीन वर्ष 2020 में वीरेंद्र कुमार निवासी बुधेडा से खरीदी थी। 13 मार्च 2020 को बैनामा उपनिबंधक कार्यालय रामनगर में दर्ज हुआ, जिसमें भूमि को आबादी क्षेत्र से 200 मीटर दूरी पर दर्शाया गया।
हालांकि इस प्रकरण की जांच में तीन अलग-अलग रिपोर्टें आईं:
उपनिबंधक रामनगर ने 23 जुलाई 2020 को दूरी 195 मीटर बताई।
सहायक आयुक्त स्टांप के आदेश पर तहसीलदार ने 6 जनवरी 2021 को रिपोर्ट में दूरी 200 मीटर अंकित की।
ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी ने दूरी 205 मीटर दर्ज कर दी।
छाया देवी का कहना है कि बीते पाँच वर्षों से तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर काटने के बावजूद उन्हें सही और अंतिम निर्णय नहीं मिला। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक पैनल गठित किया जाए और ग्राम प्रधान तिलोकपुर की उपस्थिति में मौके पर दूरी का सत्यापन कर रिपोर्ट सहायक आयुक्त स्टांप बाराबंकी को भेजी जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सही जांच नहीं होगी, विवाद बना रहेगा और आवेदक को न्याय नहीं मिलेगा।