
बाराबंकी। जिले में गुरुवार सुबह तेज बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक अनुबंधित बस पर अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया। हादसे में बस चालक सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 4 महिला शिक्षक शामिल हैं।

समेत 5 की मौत: चलती रोडवेज बस पर पेड़ गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह के समय की है जब बस राजा बाजार की ओर जा रही थी। उसी दौरान सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर बस के ऊपर गिर गया। बस की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और कई यात्री सीटों पर दब गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
लगातार बारिश बनी हादसे की वजह
क्षेत्र में बीती रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। पेड़ के गिरने के पीछे इसी बारिश को मुख्य कारण माना जा रहा है। मिट्टी की पकड़ कमजोर होने के कारण पेड़ जड़ से उखड़ गया। यह पेड़ सड़क किनारे वर्षों से खड़ा था, लेकिन उसकी छंटाई या देखरेख नहीं की गई थी।