बाराबंकी: हैदरगढ़ में 70 लाख की लागत से 235 मीटर लंबे नाले का भूमि पूजन, जल निकासी की समस्या से मिलेगी राहत

हैदरगढ़, बाराबंकी। नगर पंचायत हैदरगढ़ में लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पंद्रहवें वित्त आयोग की मद से 235 मीटर लंबे नाले का निर्माण लगभग 70 लाख रुपये की लागत से प्रारंभ किया गया।

भूमि पूजन एवं शुभारंभ का कार्य क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी और उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

विधायक दिनेश रावत ने कहा कि नगर पंचायत में जलभराव एक बड़ी समस्या थी। इस नाले के निर्माण से बरसात का पानी आसानी से निकलेगा और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने नगर अध्यक्ष आलोक तिवारी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि नगर में विकास कार्यों की गति तेज हुई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। यह नाला निर्माण परियोजना एक सुरुआत है और भविष्य में भी योजनाबद्ध तरीके से अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य कराया जाएगा ताकि बरसात के दिनों में किसी भी घर या मार्ग पर पानी न रुके।

उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर नगर के विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है। यह नाला केवल जलभराव को रोकेगा ही नहीं, बल्कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में भी सुधार करेगा और आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व खंड शिक्षाधिकारी माता प्रसाद अवस्थी, पूर्व सभासद स्कन्द तिवारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम अचल मिश्रा, सभासद हाजी मोहम्मद इसहाक, अजीत रावत, राजीव अवस्थी, राम गोपाल यादव, आदर्श तिवारी दीपू, ओम प्रकाश सिंह चौहान, शेखर मिश्र, विनोद शुक्ला उर्फ़ बाबू जी, मोनू शुक्ला, सौरभ सिंह, बैजनाथ मौर्या, अंकित मिश्रा उर्फ तेजा, टैक्स कलेक्टर राजेंद्र यादव, मनोज यादव, भानू मिश्रा, करुणेश द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, योगेश द्विवेदी सहित कई सम्मानित नागरिक और नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।