शिवानी को न्याय दिलवाने के लिए स्कूली छात्रों ने किया प्रदर्शन

हैदरगढ़, बाराबंकी।
नगर पंचायत हैदरगढ़ की निवासी शिक्षिका शिवानी वर्मा को बिहार के नरपतगंज में गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रकाश इंटर कालेज की छात्राओं ने मृतका की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया। मृतका ने बचपन से इसी कालेज से शिक्षा प्राप्त की थी।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के मितई वार्ड निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा, जो तहसील फतेहपुर में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, अपने परिवार के साथ हैदरगढ़ में वर्षों से निवास कर रहे हैं। उनके परिवार में तीन पुत्रियां—जूली, ज्योति और शिवानी—और दो पुत्र—अनुराग और अंकित—हैं। बुधवार दोपहर राजस्व निरीक्षक को बिहार पुलिस से सूचना मिली कि उनकी पुत्री शिवानी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह विद्यालय पढ़ाने जा रही थी।

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। प्रकाश इंटर कालेज के प्रबंधक पंकज यादव और प्रधानाचार्य पशुपति नाथ पाण्डेय ने कहा कि यह अत्यंत हृदयविदारक और अक्षम्य अपराध है। उन्होंने मांग की कि बिहार सरकार दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करे।

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा और हाथों में शिवानी की तस्वीर लेकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पूरे विद्यालय के छात्र और छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


बाक्स: शिवानी की अंतिम यात्रा में पहुंचे एसडीएम राजेश

बुधवार को मृतका शिवानी का शव परिजनों द्वारा बिहार से लेकर शाम लगभग 04 बजे हैदरगढ़ नगर पहुंचा। बिलंब के कारण शव को पैतृक निवास स्थान शिवगढ़, जनपद रायबरेली के लिए रवाना किया गया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी राजेश विश्कर्मा शव के साथ मृतक के पैतृक आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाते हुए अंतिम संस्कार तक उपस्थित रहे। अंतिम यात्रा में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और हैदरगढ़ नगर की बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।