
बाराबंकी। विकास खंड हरख की पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी रावत के पति और टेरा ग्राम पंचायत के कोटेदार महादेव प्रसाद रावत (65 वर्ष) का शव शनिवार सुबह गांव के बाहर एक शीशम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सुबह खेत की ओर गए किसानों ने शव देखा और तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे तो दृश्य देखकर दंग रह गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस इसे सामान्य बता रही है, लेकिन क्षेत्र में उस नोट की सामग्री को लेकर चर्चा तेज है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को घर में पारिवारिक विवाद भी हुआ था। मृतक के परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
महादेव प्रसाद रावत पिछले तीन दशकों से कोटेदार थे और उनकी पत्नी पुष्पा देवी रावत वर्ष 2010 से 2015 तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार में हरख ब्लॉक प्रमुख रही थीं। इस कारण क्षेत्र में परिवार की अच्छी पहचान थी।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।