नाला पटा होने से उफनाया तालाब, जलभराव से ग्रामीण परेशान

त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। ग्राम पंचायत द्वारा समय से नालों की सफाई न कराने का खामियाजा ग्रामीणों को पहली ही तेज बारिश में भुगतना पड़ा है। विकास क्षेत्र की गौरवा उसमानपुर ग्राम पंचायत के उसमानपुर गांव में जलनिकासी की व्यवस्था चरमराने से तालाब उफान पर आ गया और आसपास के घरों में पानी भर गया।

गांव के मध्य स्थित एक बड़ा तालाब है, जिससे जल निकासी के लिए एक नाला बना है। लेकिन वर्षों से उसकी सफाई नहीं कराई गई। शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश में नाला पूरी तरह से जाम हो गया, जिससे तालाब का पानी आसपास की बस्तियों में घुस गया। राम अभिलाख पाल, संजय पाल और कुवाँरे समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि नाले के पटा होने की सूचना प्रधान और पंचायत को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि ऐसी बारिश फिर हुई, तो हालात और खराब हो सकते हैं।

वहीं इसी ग्राम पंचायत के तिलोकपुर गांव में भी हालात कम गंभीर नहीं हैं। यहां काका के हाता के पास बना पक्का नाला ढह चुका है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बाजपेयी शिवम् ने बताया कि गांव के बीच स्थित तालाब में घरेलू और बरसाती पानी के साथ-साथ खेतों का पानी निकलने के लिए जो नाला बना था, वह तीन वर्षों से टूटा पड़ा है। पंचायत प्रधान और संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई और मरम्मत कराई जाए ताकि आने वाले दिनों में बारिश से जलभराव की विकराल स्थिति न बने।