जनेस्मा पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) सीताराम सिंह ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीपप्रज्वलन करके किया।

इस अवसर पर प्री-पीएचडी कोर्सवर्क कर रहे शोधार्थियों ने प्राचार्य सहित सभी आचार्यों को सम्मानित किया और गुरू तत्व के प्रति भावांजलि अर्पित की। प्राचार्य प्रो० (डॉ०) सीताराम सिंह ने अपने उद्बोधन में आचार्य चाणक्य के शिष्यत्व और समाज संबंधी दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि गुरू चाणक्य जैसी भूमिका निभाएं तो शिष्य निश्चित ही चंद्रगुप्त जैसी महान उपलब्धि हासिल करेगा।

कार्यक्रम में प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो भवेंद्र कुमार गुप्ता, प्रो सुनीता यादव, प्रो अम्बरीष शास्त्री, प्रो अनीता सिंह, प्रो एल. एम. सिंह, प्रो रीना सिंह, प्रो विजय कुमार वर्मा, प्रो अमित कुमार, प्रो संतोष कुमार गौड़, प्रो अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रो कृष्णकांत, प्रो विजय प्रताप मल्ल, प्रो हेमंत सिंह, प्रो दरख्शा शहनाज़, डॉ० नीलमप्रभा, डॉ० अरविंद, डॉ ऋषिकेश, डॉ अनुराग, डॉ राहुल, डॉ प्रदीप, डॉ किरण, डॉ रीना सिंह सहित अन्य आचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गुरुओं के योगदान को सराहा और उनके मार्गदर्शन में जीवन की उन्नति के लिए प्रेरणा लेने की प्रतिज्ञा की। इस शिक्षक दिवस समारोह ने शिक्षा और गुरुओं के प्रति सम्मान की भावना को कॉलेज परिसर में और अधिक प्रगाढ़ किया।