नगर में तैनात सफाई कर्मी ने पत्रकार के घर किया तोड़फोड़

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोतवाली नगर क्षेत्र के लिल्हौरा वार्ड में शुक्रवार दोपहर नगर पंचायत हैदरगढ़ में तैनात एक सफाई कर्मी अपने दर्जनों साथियों के साथ पत्रकार के घर में घुस गया। आरोप है कि लाठी-डंडा, फावड़ा और लोहे की रॉड से लैस दबंग सफाईकर्मी और उसके समर्थकों ने घर के भीतर तोड़फोड़ की, 10 फीट ऊंची दीवार गिरा दी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान घर में मौजूद पत्रकार के पिता और पत्नी ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, लिल्हौरा वार्ड निवासी नृपेन्द्र तिवारी पेशे से पत्रकार हैं और उस वक्त कवरेज के सिलसिले में बाहर गए थे। छोटे भाई अधिवक्ता मनीष तिवारी लखनऊ उच्च न्यायालय और अधिवक्ता आशीष तिवारी सिविल कोर्ट गए हुए थे। घर में सिर्फ पिता प्रभुनाथ तिवारी और पत्नी आशा देवी मौजूद थे। दोपहर करीब 10 बजे नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी अपने पुत्रों और लगभग 30-40 लोगों (जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं) के साथ घर में घुस आया।

शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग और 112 पुलिस मौके पर पहुंचे तो पीड़ित परिवार की जान बच सकी। इससे पहले दबंगों ने दीवार गिराकर घर भी ढहा देने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भाग खड़े हुए, लेकिन कोतवाली पुलिस ने सफाई कर्मचारी और उसके पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद है। हाल ही में दोनों पक्षों को लिखित तौर पर चेतावनी दी गई थी। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।