
मसौली, बाराबंकी। रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली के संयोजन में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों की बालक वर्ग कबड्डी की जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग का खिताब रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली ने जीता, जबकि उपविजेता वारसी इंटर कॉलेज देवा रहा। इसी तरह अंडर-17 वर्ग में रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली विजेता और राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा उपविजेता बना। वहीं अंडर-14 वर्ग में जनता इंटर कॉलेज बदोसराय विजेता और उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुना की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर एवं क्रीड़ा सचिव अनंत कुमार अस्थाना ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तौहीद हसन खान, प्रदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, अतुल कुमार, उमेश, पंकज, प्रेमचंद, अजय सिंह, राजन सिंह, सदानंद, राजकुमार, सुनील सरोज, शेवता उपाध्याय, मनोरमा कर्णधार, रवि सिंह, अभय सिंह, सतीश मिश्रा और शारीरिक शिक्षक सुशील सिंह का विशेष योगदान रहा।
आयोजक सचिव ने बताया कि पात्रता परीक्षण के बाद चयनित टीम की घोषणा कल की जाएगी, जो 27 अगस्त 2025 को अयोध्या में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।