
बाराबंकी,कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की स्मृति में युवराष्ट्र संस्था ने एक अनूठा और प्रेरणादायी अभियान शुरू किया है। “एक पेड़ बलिदानियों के नाम” अभियान के तहत जिले के 8 महाविद्यालयों में संगोष्ठियां आयोजित की गईं और कुल 530 पौधे रोपित किए गए।
इस विशेष अभियान में रोपित प्रत्येक पौधे के संरक्षण के लिए एक वृक्ष मित्र नियुक्त किया गया। इन वृक्ष मित्रों को पौधों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई। खुशहाल पुर स्थित सहयोगी डिग्री कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह पारितोष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान उन कारगिल बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
संगोष्ठी के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को नमन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 89 वृक्ष मित्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
जिला संयोजक प्रभात ने बताया कि अभियान के तहत जवाहर लाल मेमोरियल पीजी कॉलेज, टीआरसी लॉ कॉलेज, साई पीजी कॉलेज, पीएल मेमोरियल डिग्री कॉलेज, मोहनलाल पीजी कॉलेज और रामनगर पीजी कॉलेज सहित आठ कॉलेजों में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर ने कहा कि यह पहल केवल प्रकृति संरक्षण नहीं, बल्कि प्रकृति के माध्यम से राष्ट्र रक्षा के संकल्प को भी सशक्त करती है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 29 जुलाई तक जिले भर में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक कर्तव्य, प्रबंधक अरुण कुमार वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।