
धान की रोपाई कर रहे थे मजदूर, फतेहपुर क्षेत्र के नेरी गांव में हुई घटना
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड्डूपुर कोतवाली के नेरी गांव में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ धान की रोपाई कर रहे छह अन्य मजदूर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बलवीर उर्फ मुन्ना के खेत में धान की रोपाई का कार्य चल रहा था। पवन कुमार अपने भाई राजेन्द्र प्रसाद, अमन, महेश, नरेंद्र, जगदीश और कल्लू के साथ खेत में काम कर रहा था। दोपहर में अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश के साथ तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे सभी मजदूर झुलस गए।

ग्रामीणों की मदद से घायल पवन और अमन को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायल मजदूरों को भगौंली तीर्थ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक साकेत प्रताप वर्मा, एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह और तहसीलदार वैशाली अहलावत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मृतक पवन कुमार अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके दो छोटे बच्चे — 12 वर्षीय बेटा आदर्श और 8 वर्षीय बेटी पलक हैं। पत्नी मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है। पवन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गाँव में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर फैल गई है।
प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।