बाराबंकी में ‘लव जिहाद’ का मामला, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट – पंकज चतुर्वेदी

बाराबंकी में ‘लव जिहाद’ का मामला

बाराबंकी (उप्र), 12 जुलाई। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर कथित ‘लव जिहाद’ के मामले में मुख्य आरोपी युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सहित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शहर कोतवाल आर. के. राणा ने बताया कि पीड़िता ने आठ जुलाई को तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी, जिसने खुद को समर सिंह बताया और शादी का वादा किया। आरोपी ने उसे लखनऊ बुलाकर होटल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का असली नाम जीशान है और वह प्रयागराज का निवासी है। इस षड्यंत्र में उसकी बहन शिवली खान और बहनोई नदीम कुरैशी, दोनों लखनऊ निवासी, भी शामिल थे। दोनों ने युवती से मिलकर खुद को हिंदू बताया और विश्वास में लिया।

युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी की बहन ने बहला-फुसलाकर उससे सोने के गहने और नकद पैसे भी ले लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। जल्द ही आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

बाराबंकी कोतवाली में बीएनएस की धारा 69 (झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना), 318(2) (धोखाधड़ी), 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।