
बड्डूपुर (बाराबंकी)। कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के फूटी सरैया गांव से चार दिन पहले लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया। बुधवार को बच्चों के मिलने की खबर से परिजनों के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
बच्चों की बरामदगी के बाद क्षेत्रीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली बड्डूपुर पहुंचकर सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार और भगौंली चौकी इंचार्ज विनय कुमार को फूल माला पहनाकर बधाई दी। लापता बच्चों में शेखर (6), मिनी (9) और शहरीफुन (11) शामिल थे।
घटना उस समय हुई जब बच्चों के साथ खेल रही निहारिका ने बताया कि भगौंली चौकी के पास एक ई-रिक्शा चालक ने उन्हें बैठा लिया और महमूदाबाद (सीतापुर) की ओर जाने लगा। इसी दौरान निहारिका कूदकर भाग निकली, लेकिन शेखर, मिनी और शहरीफुन ई-रिक्शा में ही चले गए।
घटना की जानकारी होने पर शहरीफुन की मां ने अगले दिन भगौंली चौकी में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने तुरंत दो टीमें गठित कीं और सीतापुर व लखनऊ की ओर बच्चों की तलाश में भेजा। जांच के दौरान सीतापुर बॉर्डर पर एक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे में बच्चों को ई-रिक्शा पर जाते हुए देखा गया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने तलाश जारी रखी और अंततः लखनऊ के टेढ़ी पुलिया इलाके के पास एक पार्क से तीनों बच्चों को बरामद कर लिया।
सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि बच्चों के पास मात्र 60 रुपये थे। ई-रिक्शा से उतरने के बाद वे लखनऊ जाने वाली बस में सवार हुए, जहाँ कंडक्टर ने गरीब समझकर किराया नहीं लिया। लखनऊ पहुंचने के बाद रास्ता भटक जाने से तीनों बच्चे इधर-उधर भटकते रहे।
तीनों बच्चों के सकुशल मिलने से परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने इसे सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया और कहा कि बच्चों को सही-सलामत घर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता थी।