भारत की ताकत से घबराया अमेरिका : विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा

फतेहपुर-बाराबंकी।भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि अमेरिका भारत की बढ़ती ताकत को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, इसलिए वह लगातार टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहा है। लेकिन अब भारत पहले जैसा नहीं रहा, जो धमकियों से डर जाए।

अटल जी की पुण्यतिथि पर संबोधन

विधायक वर्मा वारिस चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘प्रणामांजलि समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अटल जी ने आज़ादी के आंदोलन में भाग लिया और जनसंघ व भाजपा की नींव रखी। वे प्रखर वक्ता, पत्रकार, कवि और कुशल राजनीतिज्ञ थे।

लाहौर बस यात्रा से उन्होंने पाकिस्तान को शांति का संदेश दिया।

कारगिल युद्ध में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।

पोखरन परमाणु परीक्षण से दुनिया को दिखा दिया कि भारत एक सशक्त राष्ट्र है।

मोदी सरकार आगे बढ़ा रही अटल की सोच

विधायक ने कहा कि अटल जी की अटल सोच और दृष्टि को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।

श्रद्धांजलि और सहभागिता

समारोह से पूर्व कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन अंशुमान मिश्रा ने किया और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेयी ने अटल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का आभार जताया।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

इस अवसर पर डॉ. रामकुमार गिरि, राजीव नयन तिवारी, कमलेश शुक्ला, नाइन्टू सिंह, पिंटू सिंह, संजय सिंह, करूणा शंकर शुक्ला, योगेंद्र पटेल, रंगनाथ त्रिपाठी, रंजीत लोधी, संगम शुक्ला, रजनीश वर्मा, रामचंद्र वर्मा, मुन्ना अवस्थी, अनिल मिश्रा, संजय सोनी, विजय मौर्या, देशराज वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।