
बाराबंकी। शारदीय नवरात्रि और दशहरे के अवसर पर होने वाले मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को मसौली चौराहा स्थित कल्याणी नदी विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष मसौली घाट पर लगभग 100 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था। इस वर्ष किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और मार्गों की सुगमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी विभाग—राजस्व, पुलिस, विद्युत, विकास और अन्य संबंधित विभाग—आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। किसी भी स्तर पर कमी पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं और हर विसर्जन स्थल पर प्रशिक्षित गोताखोर तैनात रहें। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार सादर भूपेंद्र विक्रम सिंह, विद्युत एसडीओ बिमलेश मौर्या, थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत जानकीराम, प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, पंचायत सचिव संजीव कुमार, राम प्रकाश वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें।