बाराबंकी में नशा मुक्त भारत मैराथन: युवाओं ने लिया नशे के खात्मे का संकल्प

बाराबंकी। गांधी जयंती सप्ताह के तीसरे दिन छाया चौराहा से नशा मुक्त भारत मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के 50 बच्चों ने दौड़ लगाई और देशभक्ति, अनुशासन का संदेश देते हुए नशे के खात्मे का संकल्प लिया।

युवा समाजसेवी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के सुपुत्र अविरल सिंह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं दौड़ में भाग लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। मैराथन में आदित्य कुमार प्रथम, मो समद द्वितीय और सौरभ तृतीय स्थान पर रहे।

नगर के छाया चौराहा से गांधी भवन तक आयोजित इस मैराथन में नवोदित खिलाड़ियों, स्कूली बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। इस दौड़ के माध्यम से युवा समाजसेवी अविरल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि समाज से नशे को पूरी तरह मिटाने का संकल्प हर नागरिक को लेना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू, विजय अवस्थी, पीटीआई तौहीद खान, रणंजय शर्मा, मो अयाज अंसारी, पाटेश्वरी प्रसाद, पी.एल. कश्यप, अंशिका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।