एकता का संदेश देती है राष्ट्रीय एकता पदयात्रा : सतीश शर्माराज्यमंत्री के नेतृत्व में पटेल जयंती पर निकाली गई भव्य पदयात्रा

सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सैदखानपुर से हमीदनगर होते हुए महमूदाबाद हनुमान मंदिर तक निकाली गई। करीब 8 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।

पदयात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता, संतोष सिंह सहित भाजपा के जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा ने कहा कि यह यात्रा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा, “पटेल जी ने जिस संकल्प और दृढ़ता से देश की रियासतों को एक सूत्र में बांधा, वह भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उनकी प्रेरणा से आज हम सब मिलकर देश में एकता का संदेश फैला रहे हैं।”

यात्रा के दौरान हमीदनगर, अकबरपुर और महमूदाबाद में जगह-जगह मंत्री सतीश शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। पूरा मार्ग “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा।

पदयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सीओ रामसनेहीघाट, सीओ सदर, सफदरगंज और दरियाबाद थानों की पुलिस टीमें मुस्तैद रहीं।

इस अवसर पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, खंड विकास अधिकारी दरियाबाद मोनिका पाठक, सीडीपीओ अर्चना वर्मा, संजीव कुमार गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

पदयात्रा में अध्यक्ष पवन वर्मा, मुलायम सिंह यादव, पुष्पेंद्र शुक्ला, अनिल वर्मा, विकेश वर्मा, मोहम्मद अहमद, लवलेश पंडित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।