
बाराबंकी। नवाबगंज तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपजिला अधिकारी के आदेश पर दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए। यह वितरण तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह द्वारा गन्ना कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकलांग जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष परशुराम रावत के आग्रह पर किया गया, जिसकी अगुवाई संस्था की उपाध्यक्ष रंजीता देवी ने की।
भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में दिव्यांगजन गन्ना कार्यालय पहुंचे, जहां तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने लेखपाल के साथ पहुंचकर उन्हें कंबल वितरित किए। कंबल प्राप्त करने वालों में रंजीता देवी, गीता देवी, अंशु कुमार, पवन कुमार, लज्जावती, चंपाकली, बबीता, चांदनी, शिवकुमार, सुमित कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार, अवधेश कुमार, सुनील कुमार सहित दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजन शामिल रहे।
इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष रंजीता देवी ने कहा कि संस्था गरीब और जरूरतमंद दिव्यांगजनों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी लगातार मदद करती रहेगी। वहीं तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उपजिला अधिकारी के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के दिव्यांग एवं गरीब नागरिकों को अलाव और कंबल जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान विकलांग जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष परशुराम रावत, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित तहसील के कई कर्मचारी मौजूद रहे।