
रामनगर (बाराबंकी)। लोधेश्वर महादेवा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। खेल मैदान के चारों ओर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जो पूरे समय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन रामनगर के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी एवं शेखर हयारण ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवा पीढ़ी में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, उन्हें नशे से दूर रखते हैं और उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं।
मैदान में हुए रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन फुर्ती, ताकत और रणनीति का प्रदर्शन किया। हर सफल रेड और टैकल पर मैदान तालियों से गूंज उठता रहा। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक रहा, जिसे देखने के लिए दर्शक देर रात तक मैदान में डटे रहे।
कार्यक्रम में सूरतगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह, मोनू पांडे, खदेड़ा प्रधान सुरेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्यमऊ राजकुमार सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।