पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह थे बाबू बालेश्वर लाल : संतोष शुक्ला

बाराबंकी। गुरुवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल को पत्रकारिता जगत का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज को मजबूती देने और उनकी पीड़ा को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संगठन की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा के पत्रकारों की सुनवाई तो किसी न किसी माध्यम से हो जाती है, लेकिन ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकारों को अक्सर विषम परिस्थितियों और संघर्षों का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।
संतोष शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों को खबर लिखते समय निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत पक्ष का हिस्सा न बनते हुए सच्चाई की तह तक जाकर सच को उजागर करना ही पत्रकारिता का धर्म है। उन्होंने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के बताए मार्ग पर चलकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि पत्रकार समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास के वाहक होते हैं। दायित्व निर्वहन के दौरान उन्हें कई बार प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में संगठन की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
जिला महामंत्री पाटेश्वरी प्रसाद ने कहा कि संगठन सामाजिक मूल्यों की रक्षा के साथ-साथ पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करता रहा है। इसी का परिणाम है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में अयोध्या मंडल कार्यकारिणी सदस्य राजेश भारती, रंजीत गुप्ता, मुकेश मिश्रा, मनीष सिंह, अंकित मिश्रा, लवकुश शरण आनंद, नीरज शुक्ला, रामशरण मौर्या, उमेश श्रीवास्तव, मो. वसीक, उमेश यादव, दीपक सिंह सरल, पी.एन. सिंह, मो. अरशद सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।