
फतेहपुर-बाराबंकी।थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम बहरौली निवासी एक तेल व्यापारी आज़म सोमवार को अचानक पत्नी और चार बच्चों समेत घर से लापता हो गया था। पूरे 86 घंटे बाद शुक्रवार देर शाम वह परिवार समेत सकुशल घर लौट आया। व्यापारी के लौटने से जहां परिवार ने राहत की सांस ली, वहीं लगातार खोजबीन में लगी पुलिस टीम भी चैन की सांस ले सकी।
तेल व्यापारी के पिता मो. हलीम ने बेटे, बहू और पोते-पोतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 जुलाई को कुर्सी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
आज़म ने क्या बताया…
घर लौटने के बाद पुलिस पूछताछ में आज़म ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। व्यापार में घाटा लगने के बाद उसने कई लोगों से उधार लिया था, जिसे वह समय से चुका नहीं पाया। कर्जदारों की लगातार तगादे और धमकियों से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया और पूरे परिवार को साथ लेकर पिकअप वाहन से निकल पड़ा।
इस दौरान वह सीतापुर, गाजियाबाद और दिल्ली तक गया। परिवार ढाबों और होटलों में खाना खाता रहा और गाड़ी में ही सोता रहा। एक ढाबे पर मिले दो अजनबियों ने जब उसकी परेशानी जानी, तो उन्होंने उसे समझाया और जीवन की अहमियत बताई। इससे वह आत्मघाती विचारों से बाहर निकल आया और वापस लौटने का फैसला किया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज़म ने लोगों से काफी कर्ज ले रखा था, जिससे वह मानसिक रूप से बहुत दबाव में था। परिवार को समझा-बुझाकर सकुशल घर भेज दिया गया है।