
बाराबंकी। जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली जैन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई। घटना के समय अंदर काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग फैक्ट्री के अग्र भाग से शुरू हुई, जहां पहले धुआं उठता देखा गया। कुछ ही पलों में लपटें उठने लगीं और आग ने पूरे परिसर को घेर लिया। फैक्टरी में प्लास्टिक के मग, बाल्टी, डिब्बे, तसला सहित अन्य घरेलू सामान तैयार होता था। अंदर बड़ी मात्रा में कच्चा प्लास्टिक और तैयार माल स्टोर किया गया था, जिससे आग और तेजी से फैली।
दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। फैक्ट्री से लगातार धुआं और लपटें उठती रहीं, जिससे आसपास के इलाके में दम घुटने जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तत्काल आसपास की जगह खाली कराई।
लाखों का नुकसान, झुलसे नहीं कोई
फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि आग से लाखों रुपये का माल और मशीनें जलकर राख हो गई हैं। राहत की बात यह रही कि कोई भी श्रमिक झुलसा नहीं है और समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस की प्रतिक्रिया
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया,
“आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। कोई जनहानि नहीं हुई है।”
फैक्ट्री के कुछ श्रमिकों का कहना है कि अंदर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, और आग बुझाने के प्राथमिक संसाधन भी कम थे। घटना ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
इलाके में फैली दहशत
घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग से उठा गहरा धुआं आसमान में फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।