
नगर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं से चाकू दिखाकर चेन लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। सोमवार को स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 2 सोने की चेन, ₹55,300 नकद, 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
शिवशंकर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह (कमल बिहार, नगर कोतवाली क्षेत्र)
अमित मिश्रा पुत्र स्व. इन्द्र कुमार मिश्रा (शरीफाबाद, थाना सतरिख)
शोभन सिंह पुत्र स्व. रामसमुझ यादव (देवा)
आकाश सोनी पुत्र रवि सोनी (देवा)
ललित सोनी पुत्र स्व. छेदालाल सोनी (खेवली, देवा क्षेत्र)
कैसे करते थे वारदात
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शिवशंकर सिंह और अमित मिश्रा गिरोह के सरगना हैं। ये दोनों पहले रेकी करते थे और मौका देखकर महिलाओं से चेन छीनकर भाग जाते थे। लूट के बाद चेन को शोभन, आकाश और ललित सोनी को बेच देते थे, और रुपये आपस में बांट लेते थे।
तीन वारदातों का हुआ खुलासा
14 अक्टूबर: नेलसन अस्पताल के पास एक महिला से चेन लूट।
19 अक्टूबर: जमुरिया नाला के पास दूसरी लूट।
24 अक्टूबर: एकता कॉलोनी सत्यप्रेमी नगर के पास तीसरी घटना।
तीनों घटनाओं में केस दर्ज थे, जिनका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बरामदगी के आधार पर मामलों में धारा 317(2)/317(5) की बढ़ोत्तरी की गई है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में गश्त और चेकिंग और बढ़ाई जाएगी।