बाराबंकी: प्रेम प्रसंग ने लिया खौफनाक मोड़, पेट्रोल की आग में झुलसा युवक, प्रेमिका के पिता पर आरोप

लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज, 70% झुलसा युवक

बाराबंकी। जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग के चलते बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के गुरुबख्श खेड़ा निवासी एक युवक (दीना, जैसा कि पीड़ित ने बताया) पेट्रोल की आग में बुरी तरह झुलस गया। आरोप यह है कि प्रेमिका के पिता ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक युवक का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। सूत्रों का दावा है कि युवती की शादी नगराम क्षेत्र के तंबोलिया गांव में हुई थी, लेकिन पति को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर उसने पत्नी को मायके भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से युवती अपने मायके में ही रह रही थी।

पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार को युवती ने उसे अपने गांव खजूरिया बुलाया। मुलाकात के दौरान युवती के पिता ने दोनों को देख लिया, जिसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया।

वहीं, युवती के पिता का कहना है कि युवक ने खुद ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया, जिससे वह झुलस गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल भिजवाया और युवती व उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आगजनी की जिम्मेदारी किसकी है। मौके पर एएसपी रितेश कुमार सिंह ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित का इलाज मौजूदा समय में लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।