बाराबंकी: बारिश में फिसलकर छत से गिरे युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। थाना बदोसराय क्षेत्र के मदारपुर गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 38 वर्षीय राम सुधार बारिश के दौरान छत से नीचे उतरते समय सीढ़ियों से फिसल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, राम सुधार छत पर सो रहे थे। देर रात बारिश शुरू हुई तो वह बिस्तर समेटकर नीचे उतर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल से राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किए जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार की भोर में शव गांव पहुंचा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी, एक 17 वर्षीय बेटा और 13 वर्षीय बेटी हैं।

सूचना पाकर पूर्व प्रधान दिलीप कुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा और जयराम मौर्या ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है। पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।