
बाराबंकी। सभासद संगठन उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय ने जिले में संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। इस क्रम में जिला अध्यक्ष रिजवान खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद करीम, बृजेश यादव, नसीर खान, सचिव शान मोहम्मद शानू, जयप्रकाश रावत, वेतांशु निगम, सुभाष जायसवाल, विमल कुमार, महामंत्री राजकुमार रावत, प्रदीप कुमार, अतहर मलिक सहित कुल 50 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका बाराबंकी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रिजवान खान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार फक्कड़ और राष्ट्रीय कार्यकारणी सुशील गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में नगर पालिका बाराबंकी, बंकी नगर पंचायत, रामनगर, बेलहरा, दरियाबाद, जैतपुर, सिद्धौर, हैदरगढ़, सुबेहा, सतरिख, देवा, फतेहपुर और रामसनेही घाट सहित जिले की सभी नगर पंचायतों से आए सभासदों को फूल माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि संगठन की तरफ से उन्हें दी गई जिम्मेदारी को मेहनत और ईमानदारी से निभाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभासदों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कदम से कदम मिलाकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।