बाराबंकी। जिले में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस उस समय सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब अलमापुर गांव निवासी सत्यभामा शिकायत पत्र के साथ जहर की पुड़िया लेकर पहुंच गईं। युवती ने जिलाधिकारी, पुलिस और राजस्व अधिकारियों के सामने झोले से जहर निकालकर दिखाया तो मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
राजस्व कर्मचारी ने छीना जहर
स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर मौजूद एक राजस्व कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए युवती के हाथ से जहर की पुड़िया छीन ली। इसके बाद अफसरों में हड़कंप मच गया।
प्रशासन पहुंचा गांव
जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस और राजस्व टीम तत्काल सत्यभामा को साथ लेकर अलमापुर गांव पहुंची। वहां मौके का जायजा लिया गया और पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवती काफी समय से अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही थी, लेकिन समाधान न होने पर उसने यह कदम उठाया।