सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद ने ली शपथ, छात्र नेतृत्व को किया गया प्रोत्साहित

छात्र संसद ने ली शपथ

फतेहपुर (बाराबंकी)। नगर क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में कन्या भारती एवं छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक लाल बहादुर वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने मां सरस्वती को साक्षी मानकर नवगठित छात्र संसद के सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर छात्र संसद की मुख्य पदाधिकारियों में स्नेहा को अध्यक्ष, सेनापति कृष्णा वाल्मीकि, मंत्री प्रज्ञा बाल भारती, प्रधानमंत्री भाव्या यज्ञसेनी, न्यायाधीश अनन्य एवं सेनापति अर्श शर्मा ने जिम्मेदारी की शपथ ली।

कन्या भारती टीम से अध्यक्ष श्रेया गुप्ता, उपाध्यक्ष सृष्टि वर्मा, सचिव शिवानी वर्मा, कोषाध्यक्ष अंशिका पटेल, सेनापति अपूर्वा वर्मा ने भी शपथ ग्रहण किया।

इसके अतिरिक्त छात्र संसद में प्रधानमंत्री नितिन वर्मा, सेनापति अभय सिंह, न्यायाधीश वैभव शुक्ला सहित अन्य मंत्रीगणों को भी शपथ दिलाई गई।

प्रधानाचार्य श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “यदि भविष्य में राजनीतिक दायित्व निभाने का अवसर मिले तो सदैव निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करें, तभी लोकतांत्रिक व्यवस्था का सही निर्माण होगा।”

कार्यक्रम का संचालन आचार्य जय किशन ने किया, जबकि वरिष्ठ आचार्य दिनेश वीर विक्रम सिंह ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया।