प्रशिक्षण शिविर में छात्र-अध्यापक सीखेंगे स्काउटिंग के गुण

बाराबंकी। स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गणेशपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डायट प्राचार्य अमित कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में नोडल प्रवक्ता महेंद्र कुमार यादव ने मुख्य अतिथि और प्रशिक्षक मंडल का स्वागत किया।

सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट अयोध्या मंडल कमलेश द्विवेदी ने प्रशिक्षण की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बीएड और डीएलएड के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग विषम परिस्थितियों में कुशलतापूर्वक समन्वय स्थापित करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की सीख प्रदान करती है।

डायट प्राचार्य अमित कुमार यादव ने छात्र-शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग छात्रों को जीवन के कठिन क्षणों में भी सामान्य स्थिति स्थापित करने की कला सिखाती है।

इसके बाद प्रतिभागियों को ध्वज शिष्टाचार, टोली विभाजन, प्रार्थना, झंडा गीत और सैल्यूट की प्रारंभिक जानकारी दी गई।

उद्घाटन सत्र का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के. के. अवस्थी, प्रवक्ता सुकेश कुमार रंजन, लालचंद, जहीर अहमद, और जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री मौजूद रहे।