
बाराबंकी। यूपी सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति में बड़ा फेर बदल करते हुए जनपद बाराबंकी में सरवर अली रिज़वी को नोडल अधिकारी पद से हटा कर कर्बला सिविल लाइन वक्फ बड़ेल कर्बला के नायाब मुतवल्ली सय्यद मंज़र अब्बास रिज़वी को नोडल अधिकारी बनाया। इस फैसले के बाद बाराबंकी की शिया समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई।
मंज़र अब्बास के नोडल अधिकारी बनने की सूचना मिलते ही समुदाय के लोग उन्हें बधाई देने के लिए जुट गए। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘उम्मीद पोर्टल 2025’ पर संपत्तियों का विवरण अपलोड कराने के लिए जनपदवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति में यह फेरबदल किया।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने बाराबंकी जनपद के लिए मंज़र अब्बास को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि यह कदम वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और पारदर्शिता के लिए अहम है। इस अवसर पर इमामे जुमा मौलाना मोहम्मद रज़ा रिज़वी, आफताब-ए शरीयत मौलाना सय्यद कल्बे जव्वाद, वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक जीशान हैदर सहित अन्य वरिष्ठ शिया नेताओं ने चेयरमैन अली ज़ैदी का धन्यवाद किया।
हुसैनी टाइगर के संस्थापक शमिल शमशी ने मंज़र अब्बास को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मंज़र अब्बास बड़ी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। वक्फ बड़ेल कर्बला के पेश ईमाम मौलाना हिलाल अब्बास ने भी मंज़र अब्बास को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह निर्णय वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के लिए उचित है।
मंज़र अब्बास ने कहा कि वह चेयरमैन अली ज़ैदी और मुख्य कार्यपालक जीशान हैदर के आभारी हैं और पूरी ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और डिजिटलीकरण में कोई कमी नहीं आने देंगे।
इस मौके पर दुर्गापुरी वार्ड के सभासद सादिक हुसैन, भाजपा नेता कासिम राजा, कांग्रेस नेता सिकंदर अब्बास रिज़वी, पूर्व मुतवल्ली मज़ाहिर हुसैन रिज़वी, शिक्षक नदीम रिज़वी, सिबतैन आब्दी, आफाक रिज़वी उर्फ़ असद, अजमल किन्तुरी, आरिज़ ज़ैदी, फ़िरोज़ हैदर (भूट्टू) अली मियां सहित दर्जनों लोग मौजूद थे और मंज़र अब्बास को बधाई देकर मुँह मीठा कराया।