
बाराबंकी। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार नवाबगंज अभिषेक सिंह को सौंपा गया। यह आंदोलन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश मंत्री शिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि प्रदेश भर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रमुख मांगों में शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान, 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण, लिपिकों की वेतन विसंगतियों को समाप्त करना, 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पदोन्नति पर वेतन वृद्धि का लाभ, तथा लंबे समय से लंबित नियमित नियुक्तियों को प्रारंभ करना शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाए, और आउटसोर्सिंग से नियुक्त कर्मचारियों को कोषागार के माध्यम से वेतन भुगतान एवं सेवा सुरक्षा नियमावली दी जाए।
धरने का संचालन जिला प्रवक्ता दुष्यंत कुमार शुक्ला और जिला मंत्री पवन कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर चंद्र किशोर तिवारी, देशराज सिंह, नरेंद्र कुमार, मो. अलीम, राकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव कुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।