विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सिगहा गांव में सोमवार देर रात एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है और पति, ससुर व ननद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सिगहा गांव निवासी पिंकेश वर्मा की शादी चार वर्ष पूर्व अमेरा गांव निवासी पिंकी (27 वर्ष) से हुई थी। सोमवार रात करीब एक बजे पिंकी ने अपने कमरे में दुपट्टे से छत की बल्ली में फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना का पता तब चला जब उसकी तीन वर्षीय बेटी लली जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसियों ने पिंकी के ससुर दिनेश कुमार को बुलाया। खिड़की से झांकने पर उन्होंने बहू को फंदे से लटकते देखा, जिससे उनके होश उड़ गए।

घटना की खबर पूरे गांव में फैलते ही कोहराम मच गया।
मायके पक्ष के लोग जैसे ही मौके पर पहुंचे, बेटी को फांसी पर लटका देख विलाप करते हुए हत्या का आरोप लगाया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिंकी के ससुर ने बताया कि पति पिंकेश उन्नाव में पेट्रोल टंकी की बिल्डिंग निर्माण में काम करता है और सोमवार शाम पांच बजे ही काम पर निकला था। उनके अनुसार घर में किसी तरह का विवाद नहीं था।

वहीं, थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि,

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति, ससुर व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”