
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एसआईआर राष्ट्र की सुरक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो सकेगा और देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने में मदद मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इससे पहले भी कई बार एसआईआर हो चुकी है, जिनमें 2003 में हुए पुनरीक्षण के समय किसी ने आपत्ति नहीं की थी। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुए एसआईआर में करीब 65 लाख नाम हटाए गए थे, फिर भी किसी ने चुनाव आयोग में शिकायत नहीं की, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता सिद्ध होती है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष एसआईआर को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहा है, लेकिन जनता सब जानती है। इसलिए गलतफहमियों को दूर करना और मतदाताओं को तथ्य बताना आवश्यक है। उन्होंने फॉर्म 6, 7 और 8 की उपयोगिता समझाते हुए कार्यकर्ताओं से शेष दिनों में पूरी ऊर्जा के साथ लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया।
प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा की भावना से एसआईआर को सफल बनाने में जुटे हैं। बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है। जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, संतोष सिंह, शशांक कुसुमेश, अरविंद मौर्य, अमरीश रावत, रामकुमारी मौर्य, डॉ. विवेक वर्मा, शील रत्न मिहिर, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, धर्मेंद्र यादव, संजय तिवारी, रामशरण पाठक, आलोक तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।