विद्यालय से घर लौटते समय छात्र की मौत, गर्मी व डिहाइड्रेशन की आशंका; घर में मचा कोहराम

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। भीषण गर्मी के बीच ग्राम्यांचल महाविद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 10 के एक छात्र की स्कूल से घर लौटते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। शुक्रवार को हुई इस दुखद घटना से विद्यालय, छात्र परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, बाबा का पुरावा मजरे जासेपुर गांव निवासी संतलाल का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, शुक्रवार दोपहर विद्यालय से छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह स्कूल के पास स्थित स्टेडियम के पास पहुंचा, उसे चक्कर आया और वह साइकिल सहित गिर पड़ा।

छात्र के दोस्तों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता संतलाल ने पहले उसे पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन विकास को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में बेटे की मौत की खबर सुनते ही संतलाल बेसुध होकर गिर पड़े और पूरे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन छात्र का शव लेकर गांव लौट गए।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. सौरभ शुक्ला ने आशंका जताई कि छात्र की मौत डिहाइड्रेशन या कार्डिएक अरेस्ट के कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि, “गर्मी बहुत अधिक है, कई संभावित कारण हो सकते हैं लेकिन बिना पोस्टमार्टम जांच के निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।”

ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार गुप्ता ने छात्र की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “विकास एक होनहार छात्र था। कैसे यह हादसा हुआ, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा।”

वहीं, विद्यालय संरक्षक पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय में भीषण गर्मी को देखते हुए पंखे, कूलर और जनरेटर की व्यवस्था की गई है। सभी छात्रों को ओआरएस का घोल उपलब्ध कराया जा रहा है और बीमार छात्रों को स्कूल न आने की सलाह दी जा रही है।” उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए परिवार को सांत्वना दी।