स्कूल में बिगड़ी छात्रा व छात्र की हालत, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, प्रधानाचार्य ने दिया बयान!

बाराबंकी। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को एक बार फिर दो छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। हाई स्कूल की छात्रा अंशिका और छात्र आदित्य की हालत स्कूल में ही अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

डॉक्टरों ने आदित्य की हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं अंशिका को भी रेफर किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

इसी स्कूल में 18 जुलाई को कक्षा 10 की छात्रा नंदिनी की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। उस घटना को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि बुधवार को फिर दो बच्चों की तबीयत बिगड़ने से अभिभावकों में चिंता और बच्चों में डर का माहौल बन गया है।

घटनाओं की श्रृंखला को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा,

“हमें समझ नहीं आ रहा है कि यह सब क्यों हो रहा है। बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ रही है। हम सभी स्तब्ध और दुखी हैं।”

तीन घटनाओं के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं के कारण अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल स्कूल प्रशासन ने कहा है कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है, और जरूरत पड़ी तो स्कूल की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।