टीएफई के राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

बाराबंकी। टीएफई के राष्ट्रीय सचिव अरुणेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद तनुज पुनिया को टीईटी अनिवार्यता के विरोध में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए, क्योंकि यह शिक्षकों के हितों और सेवा सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।

प्रतिनिधियों ने सांसद तनुज पुनिया से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में प्रभावी रूप से उठाएं, ताकि प्रदेश के लाखों शिक्षकों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलामंत्री बृजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष (बंकी) मनोज कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष (सिद्धौर) जंग बहादुर वर्मा, ब्लॉक मंत्री मसौली जमाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, अरविंद कुमार, सुशील कुमार, संतोष शर्मा, आशुतोष कुमार, प्रेमचंद वर्मा, सहजराम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरख कुलदीप पटेल, संतोष श्रीवास्तव, सुशील कुमार वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, आशीष वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, विवेक वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।