तीन को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक

मृतक सहराम शुक्ला

सूरतगंज (बाराबंकी)।एक दर्दनाक हादसे में मंगलवार शाम सूरतगंज क्षेत्र में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार तीन मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र के रुहेरा गांव निवासी सहजराम उर्फ ननकऊ (40) और गेंदलाल, साथ ही बनमऊ निवासी अनिल यादव मजदूरी करके लौट रहे थे। तीनों सूरतगंज चौराहा पहुंचे और वहां से एक ही बाइक पर टेढ़ी पुलिया चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया।

सीएचसी सूरतगंज

हादसे की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर खाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचे। एक घायल को उन्होंने स्वयं अपने सरकारी वाहन से और अन्य दो को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. शेख रिजवान ने सहजराम और अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गेंदलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सहजराम अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं, वहीं अनिल यादव के तीन पुत्र हैं। इस हादसे ने दो परिवारों से पिता का साया छीन लिया।

चीख-पुकार और मातम में डूबा अस्पताल परिसर
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाएं और बच्चे जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पहुंचे और परिजनों के मृत शरीर देखे, तो परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा। पूरे अस्पताल परिसर में मातम पसरा रहा।

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, डॉक्टर सत्यवान वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुमार शुक्ला, शिक्षक चौधरी चरण सिंह, राजीव शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, गुड्डू बारी सहित अन्य लोग शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे।

मोहम्मदपुर खाला के इंस्पेक्टर जगदीश शुक्ला, फतेहपुर कोतवाली प्रभारी संजीत कुमार सोनकर, सूरतगंज चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा, सब इंस्पेक्टर शबाब हैदर और विपिन सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।