
बाराबंकी। अयोध्या में आयोजित पंचकोशी परिक्रमा के मद्देनज़र जनपद बाराबंकी में बुधवार 29 अक्टूबर 2025 की सायं 6 बजे से अग्रिम आदेश तक विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि अयोध्या की ओर कोई भी भारी वाहन प्रवेश न कर सके, इसके लिए पुलिस विभाग ने जनपद की विभिन्न सड़कों पर वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।
डायवर्जन प्लान के अनुसार—
1️⃣ चौपला बाईपास (थाना कोतवाली नगर):
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहन चौपला तिराहे से रामनगर तिराहे की ओर डायवर्ट होंगे। वहां से यह वाहन मसौली–रामनगर–चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराइच से करनैलगंज गोंडा की दिशा में जाएंगे।
2️⃣ सफदरगंज चौराहा (थाना सफदरगंज):
छोटे वाहनों को सफदरगंज से बदोसराय–चौका घाट–जरवल रोड–बहराइच होकर करनैलगंज गोंडा की ओर भेजा जाएगा।
3️⃣ उधौली (थाना सफदरगंज):
भारी वाहनों को उधौली–सिरौली गौसपुर–बदोसराय–रामनगर–चौका घाट मार्ग से होते हुए जरवल रोड बहराइच–करनैलगंज गोंडा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
4️⃣ बदोसराय चौराहा (थाना बदोसराय):
टिकैतनगर होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रामनगर–चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराइच–करनैलगंज गोंडा की ओर भेजा जाएगा।
5️⃣ दिलौना मोड़ (थाना रामसनेही घाट):
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहन भिटरिया–रामसनेही घाट–हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर डायवर्ट होंगे।
6️⃣ सराय चौबे अंडरपास (थाना हैदरगढ़):
रामसनेही घाट से होकर आने वाले भारी वाहन हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर भेजे जाएंगे।
7️⃣ नई सड़क (थाना असंद्रा):
रामसनेही घाट से आने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़–सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मार्ग से उनके गंतव्य की दिशा में भेजा जाएगा।
जनपद पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यातायात कर्मियों के निर्देशों का अनुपालन करें।