
बाराबंकी, यूपी।
जिले के थाना देवा पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले का खुलासा करते हुए हाईवे पर ट्रकों से तिरपाल काटकर ई-रिक्शा पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
मामला उस समय सामने आया जब रचना क्रिएशन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर निखिल सिंह (निवासी खिरिया, बेलभरिया, थाना वजीरगंज, गोंडा) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 12 जून 2025 की रात उनकी कंपनी के ई-रिक्शा पार्ट्स से लदा ट्रक HR 38 AC 5354 जब किसान पथ पर जबरी कला बस स्टॉप के पास खड़ा था, तभी अज्ञात चोरों ने तिरपाल काटकर ट्रक से माल चुरा लिया। शिकायत के आधार पर देवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर देवा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनुअल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में आदिल पुत्र बबलू, बछराज पुत्र बाबूलाल (दोनों निवासी हुसैनमऊ, थाना देवा) और सद्दाम अली पुत्र कुर्बान अली (निवासी मोहल्ला शेख-2, कस्बा व थाना देवा) शामिल हैं। इन्हें किसान पथ स्थित रिट्स रिसॉर्ट के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से चोरी किए गए ई-रिक्शा पार्ट्स, एक अवैध तमंचा (.315 बोर) मय जिंदा कारतूस और चोरी में प्रयुक्त अर्टिगा कार (UP 78 HV 6954) बरामद हुई। आदिल के पास से मिले तमंचे के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ये तीनों आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो हाईवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर तिरपाल काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के सामान को ये बेहद सस्ते दामों पर बेच देते थे और अपराध में प्रयुक्त कार किराए पर लेते थे। आरोपी आदिल पहले भी लखनऊ के थाना गोसाईगंज से इसी तरह की वारदात में पकड़ा जा चुका है। वह चोरी का माल लाल-नीली बत्ती लगी SUV कार से ले जाता था।
पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और गिरोह की संपूर्ण नेटवर्किंग को खंगाला जा रहा है।