छात्रा खुशी गुप्ता को प्रमाणपत्र लौटाते टीएसआई राम यतन यादव, चेहरे पर लौटी मुस्कान।

बाराबंकी। गुरुवार का दिन शहर के सरावगी मोहल्ला निवासी होनहार छात्रा खुशी गुप्ता के लिए बेहद तनावपूर्ण था। ई-रिक्शा से यात्रा के दौरान उसके सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, मार्कशीट और बैंक पासबुक की पॉलिथीन गुम हो गई थी। लेकिन यातायात उपनिरीक्षक (टीएसआई) राम यतन यादव की तत्परता और मेहनत से कुछ ही घंटों में सारे दस्तावेज वापस मिल गए, जिससे छात्रा के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई।
खुशी गुप्ता गुरुवार को किसी कार्यवश हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और बीएससी के मूल प्रमाणपत्र लेकर देवा रोड गई थी। घर लौटते समय वह नगर क्षेत्र में चलने वाले एक ई-रिक्शा में बैठी, और अनजाने में वह पॉलिथीन उसी में छूट गई। दस्तावेजों के गायब होने से खुशी बुरी तरह घबरा गई।
इसकी सूचना किसी ने टीएसआई राम यतन यादव को दी, जिन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज से पता चला कि खुशी नीले रंग के ई-रिक्शा में सवार हुई थी। इसके बाद उन्होंने माइक से एनाउंस करवा कर रिक्शा चालक से अपील की कि वह दस्तावेज लौटा दे, क्योंकि यह एक छात्रा की पूरी जिंदगी की मेहनत से जुड़ा मामला है।
ई-रिक्शा चालक ने जब यह सुना, तो उसने ईमानदारी दिखाते हुए वह पॉलिथीन तत्काल टीएसआई को सौंप दी। टीएसआई यादव ने खुद खुशी को थाने बुलाकर सम्मानपूर्वक सारे दस्तावेज वापस किए। अपनी फाइलें पाकर खुशी की आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान थी।
खुशी ने कहा, “मैंने पुलिस को अब तक अपराधियों से निपटने वाला ही समझा था, पर टीएसआई यादव जी ने मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी परेशानी को हल कर मेरे लिए उम्मीद की मिसाल पेश की है। उनका यह एहसान मैं कभी नहीं भूलूंगी।”
वहीं टीएसआई राम यतन यादव ने कहा, “अगर किसी यात्री का सामान वाहन में छूट जाए तो उसे वापस लौटाना हमारी नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है। हमारा प्रयास रहता है कि आमजन को भरोसा और राहत दोनों मिले।