
फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र के मोहल्ला मौलवीगंज-2 से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ट्यूशन सेंटर चला रही शिक्षिका ने कक्षा दो की छात्रा को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता ने घायल बेटी को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, छात्रा तूबा नूर पिछले दो दिन से पेट दर्द की वजह से ट्यूशन नहीं जा पाई थी। सोमवार शाम जब वह पढ़ाई के लिए सेंटर पहुंची, तो टीचर किस्मतुल ने बिना वजह डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और परिजनों को खबर दी।
छात्रा के पिता मौके पर पहुंचे तो बेटी के शरीर पर चोट के निशान देखकर वे फफक पड़े। उन्होंने बेटी को आरोपी शिक्षिका के चंगुल से छुड़ाया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए परिजनों से झगड़ा भी किया।
घटना में घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
छात्रा के पिता मोहम्मद अकरम ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। इस पर कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि मासूम बच्ची के साथ हिंसक व्यवहार शिक्षिका की मानसिक कमजोरी को दर्शाता है। तहरीर प्राप्त हो गई है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।