
फतेहपुर-बाराबंकी। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से सोमवार को एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन ब्लॉक ऑफिस पूरा बाजार सभागार, अयोध्या में किया गया। इस अवसर पर 20 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल पाँच करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथियों ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गन्ना समिति अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष लाल सिंह और बैंक महाप्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
योजनाओं से जुड़ने का आह्वान
समारोह को संबोधित करते हुए बैंक महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विशेषकर “लखपति दीदी योजना” से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने पर जोर दिया।
यूनियन बैंक अयोध्या क्षेत्र प्रमुख अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने का आह्वान किया।
महाप्रबंधक कार्यालय से पहुँचीं अंकिता श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
लाभार्थियों और बैंक मित्रों को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सीएम युवा योजना के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को पाँच करोड़ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
साथ ही विभिन्न जिलों के बैंक मित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में ग्राहक रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रवि किरण करपात्री ने किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से एकांत सिन्हा, कुशल त्रिपाठी, जुगल किशोर, श्रुति श्रीवास्तव, सरस श्रीवास्तव, जटाशंकर, प्रशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और लगभग 340 बैंक ग्राहक मौजूद रहे।