जलशक्ति मंत्री से मिले विपुल, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

बाराबंकी।
गुरुवार को पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह के पुत्र विपुल सिंह ने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र में विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान विपुल सिंह ने मंत्री को बताया कि सिद्धौर क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग की आबादी अधिक है, लेकिन क्षेत्र के विकास कार्य अपेक्षानुसार नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धौर क्षेत्र का विकास कराना उनका सपना है और यदि समय अनुकूल रहा तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से उन्हें किसी पद पर अवसर मिला तो वह क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखेंगे।

विपुल सिंह ने जल शक्ति मंत्री को सिद्धौर आने का न्योता भी दिया। करीब 20 मिनट तक युवा भाजपा नेता ने विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।