हरियाली ही जीवन है: बाराबंकी में बजरंग दल का वृहद वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बाराबंकी में बजरंग दल का वृहद वृक्षारोपण अभियान

रामनगर, बाराबंकी। धरती पर हरियाली बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। यह बात विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने यूनियन इंटर कॉलेज के प्रांगण में बजरंग दल द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कंक्रीट के जंगल और लगातार बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय हरे-भरे वृक्ष हैं।

कार्यक्रम में एनसीसी शिक्षक सुधाकर दीक्षित, प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्रा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद शुक्ला, प्रखंड उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, बजरंग दल के सागर अवस्थी, राजू लोधी, प्रतीक अवस्थी, धर्मेंद्र रावत, और विकास शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दर्जनों फलदार व छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इसी क्रम में ग्राम अमोली किरतपुर में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जहां विहिप के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद शुक्ला ने दो दर्जन आम के पौधे रोपित किए। पौधारोपण के इस अभियान में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता भी सराहनीय रही।