
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 16 जून की शाम करीब 6 बजे हुई। पीड़िता अफसाना बानो घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी भूरे, रईस अहमद, बाजारू, इश्तियाक, इम्तियाज, रुकसार, रेशमा और किसान नेता राहुल गुप्ता वहां पहुंचे और धमकाने लगे।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को लात-घूंसों और डंडों से पीटा। जब वह घर के अंदर भागी तो आरोपी भी पीछे-पीछे घुस गए और कपड़े फाड़कर उसे शर्मसार कर दिया। बचाने आई उसकी मां पर भी डंडे से हमला किया गया। इसी दौरान महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।
हमले में पीड़िता की आंख और सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़िता का आरोप है कि मसौली पुलिस ने पहले मामले को दर्ज नहीं किया, जिसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।