संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मसौली, बाराबंकी। गोण्डा हाइवे पर मसौली थाना क्षेत्र के बिन्दौरा गांव के पास बुधवार को एक महिला पुलिसकर्मी का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान वर्दी पर लगी नेमप्लेट के आधार पर विमलेश (उम्र लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई, जो थाना सुबेहा में तैनात थीं।

सूचना पर मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मोटिव मर्डर का प्रतीत हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, मृतका का एक पुरुष सिपाही से विवाद चल रहा था। पूर्व में बलात्कार का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में दोनों के कोर्ट मैरिज की जानकारी सामने आई।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असल कारणों का पता चल सके।