
बाराबंकी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गणेशपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में जनपद स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक योग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य अमित कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और शिक्षकों को योग के महत्व से अवगत कराया। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित पुरुष एवं महिला शिक्षकों ने योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, प्राणायाम और ध्यान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन जन्मेजय पार्थ और संध्या सिंह ने किया।
योग प्रभारी महेंद्र यादव के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है, ताकि वे छात्रों को भी योग के प्रति प्रेरित कर सकें।
प्रतियोगिता के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। महिला वर्ग में प्रथम स्थान सरला जायसवाल (प्रा. वि. धौकलपुर, ब्लॉक बंकी) और पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अविनाश आनन्द अवस्थी (उ.प्रा.वि. आद्रा, ब्लॉक दरियाबाद) ने प्राप्त किया। अब दोनों शिक्षक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम में प्रवक्ता राम प्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार सोनकर, आनंद यादव, लालचंद, गीतांजलि यादव, शिखा साहू, जाहिर अहमद, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, अमित राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।