घरेलू विवाद में पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसा

घायल युवक को अस्पताल में भर्ती

थाना बड्डूपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में घर लौटे युवक ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, अरकिल (24 वर्ष) निवासी थाना बड्डूपुर, सोमवार देर शाम शराब पीकर घर लौटा। घर पर मौजूद उसके पिता फूलचंद ने जब बेटे को नशे की हालत में देखा, तो उसे डांट दिया। इसी बात से नाराज़ होकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में अरकिल ने घर में रखा पेट्रोल अपने शरीर पर उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।

आग की लपटों में घिरते ही युवक की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले दौड़े, जिन्होंने किसी तरह आग बुझाई और घायल अरकिल को एंबुलेंस से सीएचसी फतेहपुर भेजा।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अवनीश चौधरी ने बताया कि युवक लगभग 20 प्रतिशत झुलस चुका है, और समय पर इलाज शुरू किए जाने से उसकी हालत अब स्थिर है। उन्होंने कहा कि “परिजनों की तत्परता से उसकी जान बचाई जा सकी है।”

घटना के बाद गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और जांच में जुट गई है।