बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मस्जिद में सपा की बैठक को लेकर एक बार फिर नाराज़गी जताते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी और सांसद डिंपल यादव को आड़े हाथों लिया।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मस्जिद इस्लाम की सबसे पवित्र जगह है, जहां सियासत की कोई जगह नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सांसद डिंपल यादव ने मस्जिद में प्रवेश कर अपने पहनावे के जरिए मस्जिद की तौहीन की है। मौलाना ने कहा, “डिंपल यादव एक राजनीतिक हिंदू महिला हैं और उन्हें इस्लामी परंपराओं की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था।”
उन्होंने यह भी कहा कि डिंपल यादव को पूरी मुस्लिम कौम से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मस्जिद के इमाम और सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की भूमिका को भी निंदनीय बताया और मस्जिद के पवित्र स्थल को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप लगाया।
मौलाना ने चेतावनी दी कि यदि इस विषय पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो मुस्लिम समुदाय बड़े स्तर पर विरोध करेगा।