
बरहज में स्थित सरकारी क्रय विक्रय समिति का अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ।
इस चुनाव में अभिषेक मिश्रा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार का नामांकन नहीं होने के कारण अभिषेक मिश्र को निर्विरोध निर्वाचित हुए क्षेत्रीय विधायक माननीय दीपक मिश्र शाका और भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने अभिषेक मिश्र को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
स्थानी लोगों के अनुसार अभिषेक मिश्रा के पिता जयप्रकाश मिश्रा के और सामयिक निधन के बाद यह पद खाली चल रहा था अभिषेक के निर्वाचित होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है l
कार्यक्रम में अंगद तिवारी अभयानंद तिवारी गजेंद्र शुक्ला जितेंद्र भारत सहित परासिया तिवारी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी दुसाध कल्याण समिति के उपाध्यक्ष संजय पासवान अन्य लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया।